Akhir Aisa Kya Kiya is Movie ne ?
अमर सिंह चमकीला एक पंजाबी म्यूजिकल सुपरस्टार थे 80 दौर में चमकीला युवा दिलों के ऊपर राज करते थे हाल ही में उनकी जीवन के आधार पर मूवी बनाई गई आई जानिए चमकीला कौन था
Who was Chamkila
चमकीले का असली नाम अमर सिंह चमकीला था21 जुलाई 1960 मेंउनका जन्म हुआबचपन पंजाब में लुधियाना पिंड डोगरी मेंबीताअमर सिंह चमकीले बचपन से सेही सिंगिंग का शौक था साथ-साथ में वह गाने भी लिखते थे धीरे-धीरेचमकीले ने पंजाबी गाने गाना भी शुरू कर दिए फिर क्या थाअपने गानों मेंउन्होंने सबको ही पीछे छोड़ दिया 35 साल पहले पंजाबी म्यूजिक सुपरस्टार अमर सिंह चमकीला की हत्या कर दी गई ठीक उनकी परफॉर्मेंस से पहले उनके फैंस के सामने उनकी हत्या कर दी गई यह कांड बहुत ही बड़ा था पर यह कभी यह पता नहीं चल सका की हत्या किसने की
Chamkila ki Netflix success
नेटफ्लिक्स में चमकीले की मूवी रिलीज हुई इसकी डायरेक्टर इम्तियाज अली थे यह फिल्म नेटफ्लिक्स मेंउपलब्ध है इसमें चमकीले का किरदार दिलजीत दोसांझ ने किया था परिणीति चोपड़ा ने अमरजोत का किरदार निभाया इम्तियाज अली बताते हैं कि जब मैं परिणीति को साइन किया था तो मैंने उनको वजनबढ़ने के लिए बोला और परिणीति एकदम से मान गईउनका कहना यह भी है कि परिणीतिअमरजोत की तरह ही दिखती है और साथ में अच्छा गाती भी है दिलजीत ने भी अपने किरदार को बहुत ही अच्छे से निभाया है यह मूवी सबसे ज्यादा देखने वाली नेटफ्लिक्स की 2024 पहले हाफ की सबसे ज्यादा देखने वाली मूवी बन गई है लोगों ने इस मूवी को बहुत ही पसंद कियाऔर खुल के दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की तारीफ की है