Dhruv Rathee Ke Khilaaf Hui FIR Om Birla Ke Beti Par Jhuta Inzaam Lagane Ke Liye
ध्रुव राठी कौन है-
ध्रुव राठी इंडिया का एक बहुत ही फेमस युटुब है उस के मिलियन फॉलोअर है फॉलोअर हैइस यूट्यूब को सामाजिक राजनीतिक और परायायक मुद्दों से जाना जाता है उसके सभी चैनलों पर 20 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है | ध्रुव राठी हरियाणा रोहतक के रहने वाला है
विवादित पोस्ट पर फिर- ध्रुव राठी ने अपने अकाउंट से एक विवादित पोस्ट किया ह वह पोस्ट और किसी का नहीं बल्कि स्पीकर ओम बिरला की बेटी के बारे में किया है
अंजलि बिरला के खिलाफ पोस्ट पड़ा भारी-अंजलि बिरला स्पीकर ओम बिरला की बेटी है उसने यूपीएससी का एग्जामपास करने को लेकर युटुब का विवादित पोस्ट करना पड़ा इस पर भारीअंजनी बिरला के कजिन नमन महेश्वरी जिन्होंने महाराष्ट्र में इस विवादित पोस्ट मामले में साइबर सेल F.I.R दर्ज करवाया है यह विवादित पोस्ट ध्रुव राठी के अकाउंट से की गई थी साइबर सेल ने बताया था उसे शिकायत की जांच करने के बाद ध्रुव राठौर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है साइबर सेल्स का कहना है की जांच चल रही है जल्द ही ध्रुव राठौर को पूछताछ के लिए बुलावा भेजेंगे अब यह देखना है कि कब उनको पूछताछ के लिए पुलिस बुलाती है