E-BIKE BATTERY FIRE LEAVES FAMILY HOMELESS
ई बाइक की बैटरीमें आग लगने सेब्रिटिश परिवार हुआ बेघर-9 जुलाई को एक ब्रिटिश परिवार में ऐसा हादसा हुआ कि वह लोग हो गए बेघर उनका कहना है किउन्होंने अपने घर में ई बाइक रखी थीउसकी बैटरी मेंआग लग गईआग लगने से घर में रह रहे 7 सदस्यों वाले एक परिवार का घर नष्ट हो गया उनके पासअब अपने कपड़ों के अलावा कुछ भी उसे घर में रहा नहीं सब कुछ जल कर खाक हो गयाऔर जो बचा था वह धुएं से खराब हो गया
उसे घर मेंरहने वाले40 वर्षीय शख्स ने बताया किउनके पांच बच्चे है और उनके पास तीन बेडरूम वाला घर था जो कि आई बाइक बैटरीउसे समय परचार्ज होने के लिए रखा था फिर अचानक से उसे बैटरी में आग लग गईआग लगने के कारण घर पूरी तरह सेआपकी लपेटे में आ गया उनका बताना है किअब हमारे घर में कुछ भी नहीं बचा लगभग सब कुछ नष्ट हो गया है कोई भी ऐसी चीज नहीं है जिसको हम बचा सकेमूल रूप से हम बेघर हो गएहैं
फिलहाल में रहने के लिएअपने दोस्तों और परिवार की उदारता पर निर्भर है
इस घटना नेई बाइक बैट्री के संबंधित लोगों ने सवाल खड़े कर दिए हैंऔर अपनी सुरक्षा को लेकर सवाल किए हैं