Wayanad me Bhuskhalan se Tabahi, Kudrat ki dil dehla dene wali tasveer aai samne

Wayanad Me Tabahi

कुदरत ने ऐसी तबाही मचाई है कि पूरा वायनाड त्राहि त्राहि कर रहा है| केरल में पहले लगातार बारिश हुई फिर इतनी भयंकर तबाही मचाई की मरने वालों का आंकड़ा 200 से भी ज्यादा हो गया है मलवे से लोगों की  लाशे निकल रही हैआर्मी से लेकर एयर फोर्स नेवी एनडीआरएफ एसडीआरएफ पुलिस फायर ब्रिगेड, लोगों को बचाने में लगे हुए हैं लेकिन यह तबाही इतनी बड़ी है कि हाथ पांव फूल रहे हैं, पुल  सड़के इंसान गाड़ी सब बह गए गए हैं| 800 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है और 120 से भी ज्यादा लोग गंभीर रूप से गायक घायल है मरने वालों काआंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है इससे  हालातो का अंदाजा लगाया ही जा सकता है इसके इलावा हेलीकॉप्टर भी  बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं जो तस्वीर आ रही है वह हैरान कर देने वाली है 

तबाही का यह मंजर लोगों को हैरान कर देने वाला है ऐसा लगता है जैसे विनाश लीला हुई होआज भी मौसम में हाई अलर्ट जारी है लगातार बारिश होने के संकेत हैं 

वायनाड का जो चूरनमाला गांव है सबसे भारी नुकसान उसी में हुआ है, सबसे ज्यादा तबाही वहां पर ही हुई है कोशिश की जारी ही  है कि जो लोग  मालवे  मे दबे हुए हैं उनको बाहर निकाला जाएऔर आसपास के अस्पताल में पहुंचाया जाए क्योंकि जितना ज्यादा समय लगेगा उतना ज्यादा लोगों की मरने काआंकड़ा बढ़ता जाएगा हर तरफ पानी ही पानी की तस्वीर है ऐसा लग रहा है जैसे कोई टापू हो 

 हमारी    आर्मी जो की दिन रात काम कर रही है उन्होंने एक भारी मशीन भी पहुंचाई हैऔर फौजी कुत्तों का  भी सहारा लिया गया है | इलाके में हुए दो लैंडस्लाइड से कई गांव तबाह हो गए हैंअभी सैकड़ो लोगों की मालवे में फंसे होने की आशंका है जो लोग  सो रहे थे सोते हुए ही  मालवे में जिंदा दफन हो गए आशा करते हैं किजल्दी ही सब नॉर्मल हो जाएअधिक जानकारी के लिएहमारे साथ बने रहें 

Leave a Comment

WhatsApp
Follow by Email
Copy link
RSS